लखनऊः उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलने के कारण पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बीते दिनों कमी दर्ज की गई थी. लेकिन, अब उत्तरी पश्चिमी हवाओं का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके कारण तापमान में एक बार फिर से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. हालांकि इस दौरान मौसम सामान्य बना रहेगा, सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक रहने के साथ ही कुछ इलाकों में धुंध के साथ हल्का कोहरा भी छाया रह सकता है.
प्रमुख शहरों के तापमानः
लखनऊःराजधानी में शनिवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. लेकिन सूर्योदय के बाद धुंध और कोहरे का असर समाप्त हो गया. दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है. मौसम में आद्रता अधिकतम 86 तथा न्यूनतम 34 दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. आसमान साफ रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःनगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरःजिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.