लखनऊः प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि जारी है, जिससे दोपहर के समय में होने वाली धूप की चुभन लोगों को गर्मी का एहसास दिला रही है. गौरतलब है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में ही तापमान में वृद्धि शुरू हो गई थी और तापमान सामान्य के ऊपर रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कुछ जिलों में तो तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 6 दिन पहले से रही तेज रफ्तार ठंडी हवाओं ने तापमान में कमी की और 3 दिन तक दिन और रात के तापमान में गिरवाट दर्ज की गई. लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही एक बार फिर से मौसम शुष्क हो गया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है.
प्रमुख शहरों के तापमान
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में रविवार को आसमान साफ रहेगा. इस दौरान तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में शनिवार को भी आसमान साफ था. वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. शनिवार को 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.