लखनऊः प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते माह से ही तेज धूप निकलने के कारण गर्मी का एहसास शुरू हो गया था. लेकिन, मार्च माह मे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बुधवार को बादल छाए रहे. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई है. सुबह और शाम हल्की ठंडक जारी रही. मार्च माह में अभी तक मौसम सामान्य बना हुआ है.
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. आने वाले एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उसके बाद तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
प्रमुख शहरों के तापमानः
लखनऊःराजधानी में बुधवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. वहीं, दिन में भी बादलों की आवाजाही रही. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही रहेगी. हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःशहर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरःशहर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.