लखनऊः पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी हल्की वर्षा या बूंदा बांदी का अनुमान है. चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस समय बरसात फसलों के लिए अभिशाप सिद्ध होगी. किसानों को सलाह दी जाती है कि वह गेहूं की फसल में अधिक सिंचाई न करें.
डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसान 2 दिन इंतजार करें, उसके बाद गेहूं की फसल में सिंचाई करें. जिन किसान भाइयों की सरसों की फसल पककर तैयार हो गई है. वह यथाशीघ कटाई-मड़ाई का कार्य पूरा कर लें. किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि कद्दू, लौकी, भिंडी करेला, टमाटर आदि फसलों को बचाने के लिए अभी कीटनाशक का प्रयोग बिल्कुल न करें.