उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार-पांच दिनों तक जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप - मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले चार पांच-दिनों तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है.

यूपी में शीतलहर का अलर्ट
यूपी में शीतलहर का अलर्ट

By

Published : Dec 19, 2020, 6:41 PM IST

लखनऊ: प्रदेशवासियों को शीत लहर का प्रकोप अभी चार से 5 दिन और झेलना पड़ेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम बर्फीली हवाएं लोगों को कंपकपाने पर मजबूर कर रही हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में चार-पांच दिन तक शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.


दिल्ली के बाद यूपी मौसम विभाग ने भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बरेली,पीलीभीत शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है.



मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शीतलहर चार-पांच दिन तक चलती रहेगी. शीतलहर की वजह से तापमान में और भी कमी आने की उम्मीद है. ऐसे में जब भी बाहर निकले तो पूरी तरह से गर्म कपड़ों का प्रयोग करें. जहां तक संभव हो छोटे बच्चों और बुजुर्गों को बाहर न निकलने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details