लखनऊ : यूपी में हादसों के दिन अफसर वीआईपी ट्रीटमेंट में व्यस्त रहते हैं. यह इतिहास पुराना है. कानपुर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान महिला और उसकी बेटी की मौत के बाद डीएम कैलाश खेर के कार्यक्रम में नृत्य में व्यस्त थी. इसी तरह से मथुरा के लिए बांके बिहारी मंदिर में जब भगदड़ हुई तो उस दिन वहां के कप्तान और डीएम वीआईपी ट्रीटमेंट ले रहे थे. कोरोना के दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी रहे अभिषेक प्रकाश की जगह शासन को रोशन जैकब को जिम्मेदारी देनी पड़ी थी. ऐसे ही कई अन्य मामलों में अफसरों की लापरवाही सामने आई है.
कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन का घटना से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वे कैलाश खेर के मंच पर नृत्य करती हुईं नजर आ रही हैं. इसी मंच पर कुछ अन्य अधिकारी भी गाते और नृत्य करते हुए दिखाई दिए. इस घटना के बाद अधिकारियों के व्यवहार की जमकर आलोचना हो रही है. कहा जा रहा है कि वारदात के दौरान अधिकारियों का रवैया उचित नहीं था. इससे पहले बांके बिहारी मंदिर में एक भगदड़ हुई थी. इस भगदड़ के दौरान मथुरा के जिला अधिकारी और एसएसपी वीआईपी दीर्घा में अपने परिवार के साथ आराम से खड़े हुए थे. इस वीडियो के बारे होने के बाद भी काफी आलोचना ब्यूरोक्रेसी की हुई थी.