लखनऊ: लखनऊ से मड़ियाव थाना अंतर्गत जगह-जगह ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system) को कंट्रोल करने के लिए सीतापुर हाईवे (Sitapur Highway) पर ओवर ब्रिज बनाए गए हैं. एक तरफ ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद इसका (Over Bridge) संचालन भी शुरू कर दिया गया. इसके बावजूद दोनों तरफ रेलिंग नहीं लगायी गयी.
इस ओवर ब्रिज से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. पर रेलिंग न होने से यहां दुर्घटनाएं भी लगातार हो रहीं हैं. इसके बावजूद संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. आए दिन इन रास्तों से निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि लखनऊ से सीतापुर रोड हाईवे पर मड़ियाव थाने के पास ओवर ब्रिज बनाया गया हैं जहां दोनों तरफ से किसी रेलिंग का प्रबंधन नहीं किया गया है. वहीं, लखनऊ के निराला नगर, आईटी चौराहा, बलिंटन, पारा, चिनहट, गोमती नगर जैसे अनेक जगहों पर ओवर ब्रिज बनाए गए हैं. प्रबंधन की बात करें तो इसे लेकर पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है.