लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. सोमवार को एक तेज रफ़्तार डंपर की चपेट में आकर बाइकसवार दो छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों छात्र बाराबंकी के रहने वाले थे और किसी से काम से देर शाम लखनऊ आए थे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात डंपर की शिनाख्त कर रही है.
जानकारी के अनुसार लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव के पास कुम्भरावां से बाइक से बक्शी का तालाब की ओर दो छात्र पवन यादव देवा बाराबंकी व नबी अहमद कुर्सी बाराबंकी देर शाम बाईक से आ रहे थे. इसी दौरान रांग साइड से आ रहे डंपर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर से बाइकसवार दोनों छात्र सड़क पर गिर पड़े और डंपर उन्हें रौंदते हुए निकल गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.