लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने मासूम बेटे अभिमन्यु और बेटी राखी को स्कूल छोड़ने जा रही महिला सपना सिंह की स्कूटी में एक अज्ञात बस चालक ने टक्कर मार दी. स्कूटी में टक्कर लगने के बाद दोनों बच्चे और सपना सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद भागने के प्रयास में बस चालक मासूम बेटे को रौंदते हुए भाग निकला. हादसे में महिला और उसकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों की मदद से सभी को आननफानन पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां बेटे की मौत हो गई. बेटे अभिमन्यु के पिता हरिकरण सिंह आर्मी अफसर हैं जो इस वक्त राजस्थान में तैनात हैं.
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत C-12 साहू कॉलोनी एकतानगर निवासी हारिकरण सिंह आर्मी में हैं. वे इस वक्त राजस्थान में तैनात हैं. हरिकरण सिंह की पत्नी सपना सिंह अपने दो बच्चों के साथ लखनऊ में ही रहती हैं. रोज की तरह गुरुवार सुबह आठ बजे सपना सिंह बेटे अभिमन्यु (12) और बेटी राखी को स्कूटी से एलपीएस स्कूल छोड़ने जा रही थीं. सभा खेड़ा मोड़ पर पहुंचते पर एक रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी. बस की टक्कर से स्कूटी सवार सपना अपने बेटे और बेटी के साथ सड़क पर गिर पड़ीं. इसके बाद बस चालक मासूम को रौंदते हुए मौके से बस लेकर भाग निकला. बताया जाता है कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देख राहगीरों ने किसी तरह मासूम और घायल मां-बेटी को पीजीआई ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां डाॅक्टरों ने अभिमन्यु को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल मां-बेटी इलाज चल रहा है. अभिमन्यु कक्षा 6 में पढ़ता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.