उन्नाव/कुशीनगरःयूपी के दो जिलों में भीषण सड़क हादसा हो गया. दोनों सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई. उन्नाव में मौरावां थाने क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर ट्राली में जा टकराई. इसमें कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कुशीनगर के रामकोला में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बड़ी गंडक नहर में जा गिरी. कार में कुल 4 लोग सवार थे. इसमें 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की हालत गंभीर है. वहीं, इस दुर्घटना के दौरान कार में सवार चौथा शख्स नहर में लापता हो गया. स्थानीय पुलिस ने 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्नाव में सड़क हादसाःएक्सीडेंटमौरावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोहनलालगंज और मौरावां मार्ग पर हुआ. क्षेत्र के कुदरा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्राली में जा टकराई. कार में सवार विपिन यादव (28) पुत्र रामविलास यादव और छोटू उर्फ मोहित पुत्र रज्जन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पंकज यादव पुत्र सर्वेश, राजवीर पुत्र अंबिका और विवेक यादव पुत्र रघुनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों पीएचसी मौरावां में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. मौरावां थाना इंचार्ज भुवन सिंह ने बताया कि कार सवार लखनऊ के निवासी थे. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.