ललितपुर/मुजफ्फरनगरःयूपी के 2जिलों में भीषण सड़क हादसा हो गया. दोनों सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. ललितपुर में कोतवाली महरौनी थाना क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. वहीं, मुजफ्फरनगर के पानीपत खटीमा हाईवे पर एक अनियंत्रित बस ने सवारियों से भरी ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ललितपुर मे एक्सीडेंटःहादसा शनिवार कोकोतवाली महरौनी थाना क्षेत्र के खिरिया लटकंजू गांव के पास हुआ. यहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महरौनी कोतवाल प्रमोद कुमार ने बताया की घटना सुबह लगभग 6 बजे की है, जिसमें महरौनी के रहने वाले 4 लोग बोलेरो में सवार होकर मड़ावरा से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान खिरिया लटकनजू गांव के पास इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक पत्रकार अंशुल दुबे और अजीज की मौत हो गई, जबकि उनके साथी रवि खटीक ओर नितिन खटीक घायल हो गए.