उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Lucknow : ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, एक की मौत, दो लोग घायल - ट्रैक्टर ट्राली से टकराए बाइक सवार

लखनऊ के थाना इटौंजा में कोल्ड स्टोरेज के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक सवार टकरा गए. बाइक पर तीन युवक सवार थे. घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Mar 5, 2023, 1:16 PM IST

लखनऊ : जिले के के थाना इटौंजा क्षेत्र में स्थित कोल्ड स्टोरेज के बाहर खड़ी आलू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार युवक टकरा गए. एक ही बाइक पर तीन लाेग बैठे थे. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हाे गई, जबकि 2 लाेग घायल हाे गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि बीकेटी के किशुनपुर का रहने वाला जितेंद्र खेती-किसानी करता था. जितेंद्र के इकलौते बेटे ऋतिक का शनिवार काे जन्मदिन था. परिजनों ने बताया कि जितेंद्र अपने दोस्त संजय के साथ बाइक से बड़े भाई महेंद्र के साढू अशोक को लेने गया था. इसके बाद जितेंद्र, संजय और अशोक एक ही बाइक से लौट रहे थे.

इस दौरान इटौंजा माल रोड पर मरपा के पास बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज के सामने आलू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियाें की लाइन लगी थी. वापसी में अंधेरा होने के चलते तीनाें बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए. इसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुची पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. हेलमेट न लगाए होने के चलते बाइक चला रहे जितेंद्र को ज्यादा चोट आई थी. पुलिस तीनाें घायलाें काे लेकर अस्पताल पहुंची. इस दौरान डॉक्टरों ने जितेंद्र काे मृत घोषित कर दिया. अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है.

जितेंद्र के इकलौते बेटे ऋतिक का जन्मदिन था. हादसे से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. ऋतिक एक ही रट लगाए था कि पापा ने कहा था कि साथ में केक काटेंगे.अब तक क्यों नहीं आए.

यह भी पढ़ें :पॉलिटेक्निक छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details