उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया डाॅक्टर, कैसे बची जान - कैसे बची जान

बादशाहनगर रेलवे स्टेशन (Badshahnagar Railway Station) पर बृहस्पितवार को चलती ट्रेन में चढ़ते के दौरान एक डाॅक्टर बाल बाल बच गए. ट्रेन में चढ़ते वक्त उनका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के बीच में फंस गए. प्लेटफार्म पर खड़े एक शख्स ने साहस करके डाॅक्टर का हाथ पकड़ कर बाहर खींच लिया. इससे उनकी जान बच गई.

a
a

By

Published : Oct 21, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 7:02 PM IST

लखनऊ. बादशाहनगर रेलवे स्टेशन (Badshahnagar Railway Station) पर बृहस्पितवार को चलती ट्रेन में चढ़ते के दौरान एक डाॅक्टर बाल बाल बच गए. ट्रेन में चढ़ते वक्त उनका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के बीच में फंस गए. प्लेटफार्म पर खड़े एक शख्स ने साहस करके डाॅक्टर का हाथ पकड़ कर बाहर खींच लिया. इससे उनकी जान बच गई.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बृहस्तिवार को बादशाहनगर स्टेशन पर ट्रेन 12511 (गोरखपुर से कोच्चुवेली) पर चढ़ते समय एक यात्री डॉ. संतोष कुमार चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गए. उन्होंने शोर मचाया तो प्लेटफार्म पर मौजूद इश्तियाक ने दौड़कर डॉ. संतोष का हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया. इस तरह डॉ. संतोष की जान बच गई.

प्लेटफार्म पर अफरातफरी और शोर सुनकर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर (station master) दीपमाला मिश्रा ने ट्रेन के गार्ड को आपात संदेश देते हुए तत्काल ट्रेन रुकवाई. डॉ. संतोष को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. वह पूरी सुरक्षित हैं.

पांच मिनट पहले चलेंगी कई ट्रेनें : उत्तर रेलवे ने लखनऊ जंक्शन से छपरा के बीच चलने वाली ट्रेन के समय में परिवर्तन कर दिया है. यह बदलाव 21 अक्टूबर से लागू होगा. लखनऊ जंक्शन से रोजाना चलने वाली छपरा एक्सप्रेस (15054) सुबह 6:20 बजे के बजाए 6:15 बजे रवाना होगी. इसके अलावा जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस (Jodhpur Varanasi Express) बदले समय से संचालित होगी.


पशुपतिनाथ की यात्रा कराएगा आईआरसीटीसी : आईआरसीटीसी पर्यटकों को पशुपतिनाथ के दर्शन कराएगा. वाराणसी से दूसरी बार पांच दिन व चार रात का यात्रा टूर पैकेज बृहस्पतिवार को लांच किया गया. यह टूर पैकेज 19 से 23 दिसंबर तक होगा. पर्यटकों को सीधी फ्लाइट वाराणसी से काठमाण्डू के लिए मिलेगी. प्रति व्यक्ति पैकेज करीब 30 हजार रुपये के होगा.

यह भी पढ़ें: त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस सतर्क, DGP ने दिए यह निर्देश

Last Updated : Oct 21, 2022, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details