लखनऊ:ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना का डर न सताए उन्हें कोरोना से बचाया जा सके, इसके लिए रेलवे प्रशासन लगातार सक्रियता बरत रहा है. लखनऊ से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों के एसी कोच को सैनिटाइज किया जा रहा है. ट्रेन के कोच में रसायन का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा कोच की साफ-सफाई में पहले अधिक सतर्कता बरती जा रही रही है.
लखनऊ: रेलवे प्रशासन सतर्क, ट्रेन के AC कोचों को किया जा रहा सैनिटाइज - railway minister piyush goyal
कोरोना वायरस के चलते रेलवे प्रशासन अब लगातार सक्रियता बरत रहा है. लखनऊ से संचालित होने वाली सभी एसी ट्रेनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. ट्रेन के कोच के अंदर रसायन का छिड़काव किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:कासगंज: कोरोना वायरस को लेकर ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन ने की बैठक, दिये ये निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान रेल मंत्री ने दिए ये आदेश
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान यह भी आदेश दे दिया है कि एसी कोच से कंबल और परदे हटा लिए जाएं. इसके बदले एसी का टेंपरेचर बढ़ा दिया जाए. जरूरत पड़ने पर यात्रियों को अतिरिक्त चादरें उपलब्ध कराई जाएं. कंबल दिया ही न जाए जिससे किसी को भी कंबल के चलते कोरोना का भय न सताए. यह भी आदेश दिया गया है कि चादरों को कम से कम 50 डिग्री हाई टेंपरेचर पर धुला जाए, जिससे चादर और तकिया संक्रमित होने से बच सकें.