उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1 अक्टूबर से निरस्त रहेंगी दिल्ली, वाराणसी और बलिया की AC बसें, पढ़िए वजह - lucknow news

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एसी बसों को एक बार फिर से अक्टूबर माह से बंद करने की तैयारी कर रहा है. एक अक्टूबर से आलमबाग बस स्टेशन से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली दो, वाराणसी और बलिया के लिए संचालित होने वाली एक-एक एसी बस निरस्त कर दी जाएंगी.

ac buses canceled
आलमबाग बस स्टेशन से संचालित होने वाली बसें.

By

Published : Sep 28, 2020, 11:16 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों में तो कुछ सवारियां मिल भी रही हैं, लेकिन एसी बसें खाली रहती हैं. ऐसे में घाटे का सौदा साबित हो रहीं एसी बसों को एक बार फिर से अक्टूबर माह से परिवहन निगम प्रशासन बंद करने की तैयारी कर रहा है. लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली दो, वाराणसी और बलिया के लिए संचालित होने वाली एक-एक एसी बस सवारियों की कमी के चलते एक अक्टूबर से निरस्त कर दी जाएगी.

जानकारी के अनुसार, कोरोना के कारण वातानुकूलित बसों में सफर करने से लोग कतरा रहे हैं, जिसके चलते एसी बसों को यात्री नहीं मिल रहे हैं. यही वजह है कि अब रोडवेज अधिकारी एसी बसों को बंद करने और साधारण बसों के संचालन पर जोर देने लगे हैं. आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने बताया कि यात्रियों की कमी के कारण आलमबाग बस अड्डे से दिल्ली के लिए चलने वाली दो बसें, वाराणसी और बलिया के लिए एक-एक बस आगामी एक अक्टूबर के बाद से रद्द रहेंगी.

एआरएम ने बताया कि सवारियों की कमी के कारण तीन और रूटों पर चार वातानुकूलित बस सेवाएं बंद किए जाने की तैयारी है. इन रूटों पर एसी बसों की मांग होने पर बाद ऑनलाइन टिकट की बुकिंग प्रारंभ की जाएगी. यात्रियों की कमी के कारण पहले से ही छह अन्य रूटों पर तीन दर्जन के करीब एसी बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं. वर्तमान में दिल्ली के लिए एक सुपर लग्जरी स्कैनिया बस संचालित हो रही है.

आलमबाग बस स्टेशन से रात 10 बजे यह स्कैनिया बस रवाना होकर सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचती है. रात 10:30 बजे लखनऊ से बलिया और वाराणसी के लिए तीन बजे और रात 10 बजे स्कैनिया बस में अभी तक सफर की सुविधा यात्रियों को मिल रही है, जबकि अन्य वातानुकूलित बसों को निरस्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details