उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्कूल कॉलेजों के बाहर छात्राओं से अभ्रदता, ABVP ने दी आंदोलन की चेतावनी - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में छात्राओं से अभद्रता बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसएसपी कार्यालय में जाकर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया.

By

Published : Sep 3, 2019, 9:50 AM IST

लखनऊ:प्रदेश में एण्टी रोमियो स्क्वायड के गठन के बाद भी स्कूल-कालेजों के बाहर और भीड़-भाड़ वाले इलाके में छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी है. इसके विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसएसपी कार्यालय में 7 सूत्रीय मांग पत्र दिया है. इस ज्ञापन में अभाविप ने स्कूल-काॅलेज और महाविद्यालयों के बाहर पुलिस की तैनाती की मांग भी शामिल है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया.

अभाविप ने दी चेतावनी- नहीं मानी मांगें तो करेंगे आन्दोलन

  • स्कूल-काॅलेजो के बाहर छात्राओं के साथ बढ़ती घटनाओं को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया.
  • इस ज्ञापन में एबीवीपी ने महिला सुरक्षा से सम्बन्धित सात मांगे की हैं.
  • एबीवीपी पदाधिकारियों ने अपने 7 सूत्रीय ज्ञापन में कहा है कि स्कूल-काॅलेज और महाविद्यालयों के आस-पास अराजकता का माहौल रहता है.
  • इसके लिए वहां पर पुलिस बल की तैनाती की जाए.
  • आरोप है कि अराजक तत्व छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं, उनसे छेड़छाड़ करते हैं.
  • छात्राओं के साथ हो रही इन घटनाओं को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए एसपी को ज्ञापन दिया गया.

महानगर मंत्री, उज्जवल त्रिपाठी ने कहा पुलिस की लापरवाही के कारण अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं. यह शरारती लोग स्कूल और कॉलेज के आस-पास झुंड बना कर खड़े रहते हैं और आने-जाने वाली छात्राओं पर गंदी टिप्पणियां करते हैं. जल्द ही पुलिस प्रशासन की तरफ से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

स्कूल और कोचिंग सेंटरों के बाहर पुलिस को उनके साथ मुस्तैद किया जाए. पुलिस दिखाई तो देती है, लेकिन अराजक तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. छात्राओं के साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिनको वह अपने परिवार के साथ भी शेयर नहीं कर पाती. इस वजह से लगातार उनका शोषण होता है और आखिर में वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाती हैं.
-इशदीप कौर, प्रदेश सहमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details