लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बैनर तले छात्रों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासनिक भवन में धरने पर बैठे छात्रों की तरफ से नारेबाजी की गई. इस दौरान छात्रों की तरफ से 7 सूत्री मांगपत्र विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक को सौंपा गया. मांगपत्र के साथ में विश्वविद्यालय के 500 छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर भी प्रशासन को सौंपे गए. इसमें विभिन्न महिला छात्रावासों की छात्राओं के हस्ताक्षर भी शामिल थे. मांगों को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है.
इकाई मंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि शामिल मांगों में पुस्तकालय व महिला छात्रावासों के खुलने का समय बढ़ाने, सिविल परीक्षार्थी कक्ष की क्षमता बढ़ाने, वाटर कूलर की मरम्मत कराने, शौचालयों की सफाई व्यवस्था बेहतर कराने तथा छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कोर्स चलाने की मांग प्रमुख है.
इस अवसर पर प्रान्त सह मंत्री मुस्कान उपाध्याय, प्रांत कार्यसमिति सदस्य प्रणव कांत सिंह, महानगर मंत्री सिद्दार्थ शाही, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सलोनी शुक्ल, प्रियेश शंकर मिश्र, विंध्या शुक्ल, सौम्य, आकांक्षा सिंह, आकाश मिश्र, अभिषेक मिश्र, शाश्वत, राहुल अग्रवाल, उत्कर्ष सिंह, आलोक सिंह, रमाकांत चौधरी, ओज सिंह सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे.