लखनऊ: हैदराबाद में हुए डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में लखनऊ विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने शांति मार्च निकाला. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एबीवीपी के छात्रों को रोकने की कोशिश भी की. प्रशासन का कहना था कि शांति मार्ट की पूर्व सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी. इस वजह से छात्रों को रूट बदलना होगा.
लखनऊ: हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए ABVP के छात्रों ने निकाला शांति मार्च - लखनऊ की खबरें
लखनऊ विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हैदराबाद में हुए डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शांति मार्च निकाला. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन को पूर्व सूचना न देने के कारण प्रशासन ने इस मार्च को रोकने की कोशिश भी की.
यह शांति मार्च लखनऊ विश्वविद्यालय से लेकर परिवर्तन चौक तक निकाला गया.
परिवर्तन चौक तक निकाला गया शांति मार्च
- पहले यह शांति मार्च विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से होकर परिवर्तन चौक तक जानी थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में इस मार्च को जबरदस्ती गेट नंबर दो से निकाला गया.
- पूरे मार्च में एबीवीपी के छात्र पीड़िता के बैनर को लेकर आगे-आगे तेज कदमों से भागते दिखे.
- इस दौरान पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन छात्रों का पीछा करता रहा.
- छात्र विश्वविद्यालय से जैसे ही बाहर हुए, वैसे ही उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी.
- यह शांति मार्च लखनऊ विश्वविद्यालय से लेकर परिवर्तन चौक तक निकाला गया.
एबीवीपी कार्यकर्ता अनुराग ने बताया कि शांतिपूर्वक मार्च निकालने के बावजूद हमें बीच में रोका गया था. इसके बावजूद हमने शांतिपूर्वक पैदल मार्च को पूरा किया है. हमारा कहना है कि हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए. हम सभी छात्र पीड़िता को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं.