उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ABVP के अवध प्रांतीय के कार्यकर्ताओं ने निकाली शोभायात्रा

राजधानी लखनऊ में विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी और पदाधिकारियों के चयन पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. इस दौरान कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा भी निकाली.

etv bharat
ABVP के कार्यकर्ताओं ने निकाली शोभायात्रा

By

Published : Jan 10, 2020, 6:02 PM IST

लखनऊ: जिले में विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी और पदाधिकारियों के चयन को लेकर अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश देखने को मिला. इसको लेकर लखनऊ के 1090 चौराहा से लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय तक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABVP के कार्यकर्ताओं ने निकाली शोभायात्रा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 59वें प्रांत अधिवेशन में नए पदाधिकारियों के शामिल होने के बाद छात्रों से जुड़े मुद्दों को वरीयता देते हुए और शिक्षकों के सम्मान के साथ व्यवहार करने जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. अवध प्रांत के अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि छात्रों के खिलाफ हो रहे दुर्व्यवहार और छात्रों के सम्मान के पक्ष में हमेशा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने काम किया है.


ये भी पढ़ें- वाराणसी: गंगा में डोली प्रियंका की नैया, ओवरलोड बनी वजह


दूसरी ओर राष्ट्रीय मंच अवध प्रांत प्रमुख प्रोफेसर गोविंद पांडेय का कहना है कि जिस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुराने समय से काम करती आई हैं, ठीक उसी तरह से छात्रों के हित और शिक्षकों के सम्मान के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. राष्ट्रीय प्रांत मंत्री चुनकर आए अंकित शुक्ला ने पद ग्रहण करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. साथ ही इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details