लखनऊ: जिले में विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी और पदाधिकारियों के चयन को लेकर अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश देखने को मिला. इसको लेकर लखनऊ के 1090 चौराहा से लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय तक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
लखनऊ: ABVP के अवध प्रांतीय के कार्यकर्ताओं ने निकाली शोभायात्रा
राजधानी लखनऊ में विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी और पदाधिकारियों के चयन पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. इस दौरान कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा भी निकाली.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: गंगा में डोली प्रियंका की नैया, ओवरलोड बनी वजह
दूसरी ओर राष्ट्रीय मंच अवध प्रांत प्रमुख प्रोफेसर गोविंद पांडेय का कहना है कि जिस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुराने समय से काम करती आई हैं, ठीक उसी तरह से छात्रों के हित और शिक्षकों के सम्मान के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. राष्ट्रीय प्रांत मंत्री चुनकर आए अंकित शुक्ला ने पद ग्रहण करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. साथ ही इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया.