उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी और शिवसेना एक ही थाली के चट्टे-बट्टे: अबु आसिम आजमी - महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आसिम आजमी

समाजवादी पार्टी ने भी इस विधानसभा चुनाव में दो सीटें अपने नाम की हैं. विधायक बनने के बाद पहली बार लखनऊ आने पर अबु आसिम आजमी का पार्टी कार्यालय में जमकर स्वागत किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और शिवसेना एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

अबु आसिम आजमी

By

Published : Nov 8, 2019, 6:39 PM IST

लखनऊ: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आसिम आजमी शुक्रवार को पहली बार समाजवादी पार्टी कार्यलय पहुंचे. ईटीवी भारत के संवाददाता अर्सलान समदी से खास बातचीत में नोटबंदी पर जहां सरकार को जमकर घेरा तो वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सियासी घमासान पर भी हमलावर नजर आए.

ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते विधायक अबु आसिम आजमी.
महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने खास बातचीत के दौरान कहा कि नोटबंदी के बाद देश बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. बीजेपी की नीतियों के कारण अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो आने वाले 20 सालों में भी देश के हालात सुधरना मुश्किल है. अबु आजमी ने कहा कि नोटबन्दी के नाम पर बैंकों का एक ऐतिहासिक घोटाला किया गया है, जिससे देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है.

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान पर भी बड़ा तंज कसते हुए अबु आजमी ने कहा कि सत्ता की लालच में दोनों पार्टियों की सोच एक है, और दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. महाराष्ट्र में अबु आसिम आजमी ने कुछ दिन पहले हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का भी जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के साथ पूरे देश मे दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी अब खत्म हो चुकी है और बीजेपी से लोगों की भारी नाराजगी है.

अब पूरे देश की उम्मीद समाजवादी पार्टी से लगी हुई है. महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के समर्थन के सवाल पर अबु आजमी ने बोलते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जो भी आदेश होगा उसी पार्टी को महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी समर्थन देगी.

इसे भी पढ़ें -अयोध्या के 8 प्रमुख क्षेत्रों में ड्रोन से हो रही निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details