लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र दौरे पर गए हुए थे. जहां पर उन्होंने कई फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की तथा उनको उत्तर प्रदेश में आकर फिल्म निर्माण करने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर सपा नेता और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात को देखते हुए मुंबई से कोई भी फिल्मकार यूपी आकर काम करना नहीं चाहेगा. यदि कोई आता भी है तो उसकी बड़ी भूल होगी.
अबू आजमी ने बताया कोरोना काल में मुंबई से वापस लौट रहे मजदूरों ने कहा था कि अब अपने प्रदेश में रहकर ही काम करेंगे. वापस मुंबई नहीं आएंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके लिए कोई भी कदम नहीं उठाया है. मजबूर होकर मजदूर दोबारा मुंबई की तरफ रुख कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार में लगातार लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही हैं. ऐसे में यहां फिल्म सिटी बनाना महज एक छलावा है.