उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहायक अध्यापक भर्ती: अनुपस्थित अभ्यर्थियों को मिलेगा काउंसलिंग का एक और मौका - assistant teacher recruitment

उत्तर प्रदेश सरकार ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है, जिनकी काउंसलिंग किन्हीं कारणवश पहले और दूसरे चरण में नहीं हो सकी थी. प्रशासन ने ऐसे अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का फैसला किया है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Dec 5, 2020, 10:56 PM IST

लखनऊ:राज्य सरकार ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है, जिनकी काउंसलिंग किन्हीं कारणवश पहले और दूसरे चरण में नहीं हो सकी थी. अब प्रशासन ने उन्हें एक मौका देने का फैसला किया है.

प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक पदों के सापेक्ष जिन अभ्यर्थियों की पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग किसी अभिलेखीय विसंगति के कारण नहीं हो पाई थी, उनकी काउंसलिंग 9, 10 और 11 दिसंबर को कराई जाएगी. काउंसलिंग में उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों को 12 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. यह जानकारी शनिवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी.

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जो अभ्यर्थी किसी कारणवश पहली और दूसरे चरण की काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हो पाए हैं. उन्हें भी 9, 10 और 11 दिसंबर की काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. जिनकी काउंसलिंग सफलतापूर्वक हो जाएगी, उन्हें भी 12 दिसंबर को ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. अभिलेखीय विसंगतियों के संबंध में चार दिसंबर को शासन की तरफ से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया था. उसी के अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश जिलों के संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details