लखनऊ: राजधानी में शातिर ठग सक्रिय हो रहे हैं. ठग ने सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से एक करोड़ से ज्यादा रुपये ऐठ लिए. जौनपुर निवासी युवक दिलीप राय बलवानी ने खुद को सचिवालय कर्मी बताकर पीड़ित को नौकरी का झांसा दिया था. आरोपी ने नौकरी के नाम पर पीड़ित से करोड़ रुपये की मांग की.
थाना विभूतिखंड क्षेत्र में आरोपी दिलीप राय के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है. हजरतगंज निवासी पीड़ित सुरेंद्र यादव की मुलाकात मार्च 2021 में दिलीप से हुई थी. आरोपी का ऑफिस विभूतिखंड में है. दिलीप राय ने पीड़ित सुरेंद्र को बताया कि वह सचिवालय में कार्यरत है और वह किसी की भी सरकारी नौकरी लगवा सकता है. आरोपी युवक की बातों में आकर सुरेंद्र अपने कई रिश्तेदारों की नौकरी लगवाने के लिए कहा था.