उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरार चल रही रिटायर्ड डीआइजी की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

कुर्की के नोटिस के बाद भी फरार चल रही रिटायर्ड डीआइजी पीके मिश्रा की पत्नी व पूर्व पार्षद अल्का मिश्रा को रविवार को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार (DIG wife arrested in lucknow) कर लिया है. पुलिस ने अल्का मिश्रा को सर्वोदय नगर में 2004 में भाजपा महिला मोर्चा की तत्कालीन शहर सचिव मालती शर्मा की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 10:18 AM IST

लखनऊ :कुर्की के नोटिस के बाद भी फरार चल रही रिटायर्ड डीआइजी पीके मिश्रा की पत्नी व पूर्व पार्षद अल्का मिश्रा को रविवार को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार (DIG wife arrested in lucknow) कर लिया है. पुलिस ने अल्का मिश्रा को सर्वोदय नगर में 2004 में भाजपा महिला मोर्चा की तत्कालीन शहर सचिव मालती शर्मा की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है. अल्का के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था.



गाजीपुर एसीपी विजय राज सिंह ने बताया कि सात जून 2004 को मालती शर्मा के बढ़ते वर्चस्व और अन्य वजहों से हत्या कर दी गई थी. तत्कालीन एसपी ट्रांस गोमती राजू बाबू सिंह, सीओ क्राइम राजेश्वर सिंह ने एक सिपाही राजकुमार राय व अलका के करीबी रोहित कुमार यादव को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा उसी समय कर दिया था. राज कुमार व रोहित के बयान के बाद ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ था कि मालती की हत्या की साजिश अल्का मिश्र ने रची थी. दोनों ही उस दौर में भाजपा की नेता थीं और दोनों का ही पार्टी में बड़ा वर्चस्व था.

उन्होंने बताया कि कोर्ट से दोषी करार होने के बाद से अल्का मिश्रा फरार चल रही थी. गैर जमानती वारंट के साथ उनके घर पर कुर्की की नोटिस भी चस्पा किया जा चुका था. दोनों ही भाजपा की कार्यकर्ता थीं. इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था. अलका के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. इसके बाद ही उनकी तलाश तेज कर दी गई थी. पुलिस सोमवार को अलका को कोर्ट में पेश करेगी.

यह भी पढ़ें : प्रमुख सचिव से 80 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड से की थी खरीदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details