उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लिपिक नियुक्त कर फर्म से रकम चोरी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के बीकेटी फॉर्म में अपने लिपिक को नियुक्त कर 2 लाख से अधिक की रकम चोरी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक स्कूटी, 5000 नकद व एक मोबाइल बरामद किया गया है.

फर्म से रकम चोरी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
फर्म से रकम चोरी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2021, 6:57 AM IST

लखनऊ : बीकेटी फर्म में अपने लिपिक को नियुक्त कर दो लाख से अधिक रुपए लेकर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्कूटी, 5000 नकद व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी शिवम सक्सेना ने बताया कि वह लिपिक जया सिंह से रुपए गायब कराकर उसे आपस में बांट लेते थे.

अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक पन्नालाल के मुताबिक, गांव हरदा बीकेटी निवासी यशवीर ने बीते 18 जनवरी को अपने फर्म में कार्यरत लिपिक जया सिंह पर कैश काउंटर से ₹239550 चोरी करने का केस दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल शुरू की गई और कमता निवासी आरोपी शिवम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शिवम सक्सेना ने बताया कि चोरी के रुपए को लिपिक जया सिंह के साथ वो आपस में बांट लेते थे.

आपको बता दें कि, इस गिरोह में महिला समेत कई अन्य लोग शामिल हैं. ये बड़ी कंपनियों में नौकरी करने के बहाने शामिल हो जाते हैं. वहीं नौकरी करने के दौरान कैश काउंटर की पूरी जानकारी हासिल कर उसमें चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर इस गिरोह द्वारा आपस में रुपया बांट लिया जाता है. फिलहाल पुलिस अभी इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश करने में जुटी हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि इस गिरोह के अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details