लखनऊः प्रदेश सरकार ने मंगलवार से अभ्युदय क्लासेस की शुरुआत की. लखनऊ के आईईटी संस्था में पहले दिन 70 बच्चों ने ऑफलाइन क्लासेस ली, तो कई बच्चों ने इस क्लास को ऑनलाइन ज्वाइन किया. वहीं कोचिंग पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल की सराहना की. साथ ही कहा कि इस पहल के माध्यम से कई बच्चों का भविष्य उज्जवल बनेगा.
नीट की तैयारी कर रहे हैं छात्र आर्यन ने बताया कि मुख्यमंत्री की शुरू की गई अभ्युदय योजना से काफी छात्र-छात्राएं लाभान्वित हों रहे हैं. सबसे ज्यादा वह छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे जो मध्यमवर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. छात्र शिवांग ने बताया कि पहले दिन मोटिवेशन की क्लास कराई गई थी.
छात्रा आयुषी ने बताया कि उसने 10 फरवरी को इस कोचिंग के लिए आवेदन किया था. इसके लिए उसने काफी तैयारी भी की थी. इस कोचिंग के एंट्रेंस एग्जाम हुआ था. हाईस्कूल, इंटर के सिलेबस के आधार पर एग्जाम हुआ था.
आईईटी के रजिस्ट्रार प्रदीप बाजपेई ने बताया कि पहले दिन 68 बच्चों ने ऑफलाइन क्लास ज्वाइन की थी. इसमें 45 विद्यार्थी नीट, जेई, एनडीए, सीडीएस के बच्चे शामिल थे. अगर अन्य बच्चों की बात करें तो काफी सारे बच्चों ने ऑनलाइन क्लास ज्वाइन की थी. शासन की तरफ से डीआईओएस टू नंद कुमार, ज्वाइन डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार, मंडलीय विज्ञान अधिकारी दिनेश कुमार की देखरेख में पवन तिवारी गणित, नागेंद्र तिवारी फिजिक्स, केके त्रिपाठी फिजिक्स और दिव्या जायसवाल ने केमिस्ट्री की क्लास ली.