उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE 10th result: अभिषेक यादव बने लखनऊ के टॉपर - अभिषेक यादव बने लखनऊ के टॉपर

सीबीएसई ने बुधवार को हाईस्कूल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. राजधानी लखनऊ के अभिषेक यादव ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर शहर में टॉप किया है. वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा सारा सिंह ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

अभिषेक यादव बने लखनऊ के टॉपर
अभिषेक यादव बने लखनऊ के टॉपर

By

Published : Jul 15, 2020, 3:42 PM IST

लखनऊःकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस बार भी राजधानी के छात्राओं ने अपने जलवे बिखेरे हैं. हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बाजी मारी है.

शहर के रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल चिनहट शाखा के छात्र अभिषेक यादव ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है. वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा सारा सिंह ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इसी स्कूल की वृंदावन ब्रांच की आयुषी अवस्थी ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

अभिषेक ने बताए सफलता के राज
अभिषेक यादव ने बताया कि स्कूल में जो भी टीचर पढ़ाते थे, उसको ध्यान से पढ़ता था. घर आकर उसको दोहराता था. उसने कहा कि बोर्ड के एग्जाम से पहले प्री-बोर्ड एग्जाम में भी उसने खूब अच्छी तैयारी की थी. स्कूल से आने के बाद वह थोड़ी देर खेलता और टीवी देखता था. उसके बाद 4 घंटे मन लगाकर पढ़ाई करता था.

आईएएस बनने का सपना
अभिषेक ने कहा कि उसे एनसीईआरटी की किताबों से ज्यादा सहायता मिली है. उसने कहा कि सभी छात्रों को इन्हीं किताबों से तैयारी करनी चाहिए. अभिषेक ने कहा कि वह आगे चलकर आईआईटी करेगा और उसके बाद आईएएस बनेगा. उसके पिता लल्लन यादव पीएसी कांस्टेबल हैं और मां गृहणी हैं.

लखनऊ पब्लिक स्कूल हरदोई रोड शाखा की छात्रा सारा सिंह ने कहा कि इस सफलता से मैं बहुत खुश हूं. उसने कहा कि सबसे पहले यह खुशखबरी उसके पापा ने दी. सारा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं अच्छे नंबर से पास हो जाउंगी. उसने कहा कि मेरी मैथ बहुत अच्छी है. इसलिए मैं आईआईटी के जरिए एक अच्छी इंजीनियर बनना चाहती हूं. सारा के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. सारा शुरू से ही पढ़ाई पर ध्यान देती थी.

116 स्कूल होते हैं संचालित
राजधानी में सीबीएसई बोर्ड के करीब 116 स्कूल संचालित हो रहे हैं. इन स्कूलों में करीब 11हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं इस बार 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details