लखनऊःडॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 19 वां दीक्षांत समारोह इस बार बेहद खास होने जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ आईआईटी कानपुर के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर एसजी धांडे इंजीनियरिंग मैनेजमेंट के छात्रों को मेडल देंगे. विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. प्रोफेसर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
अब्दुल कलाम विवि का दीक्षांत समारोहः IIT कानपुर के पूर्व निदेशक प्रोफेसर धांडे देंगे होनहारों को मेडल
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे आईआईटी कानपुर के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर एसजी धांडे, छात्रों को देंगे मेडल . एकेटीयू की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता.
इस बार कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा राशी माथुर को प्रदान किया जाएगा. श्रीमती कमल रानी वरुण मेमोरियल पदक, एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियिरंग से शीलू गौतम को प्रदान किया जाएगा. विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में लगभग 53226 उपाधियां विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रदान की जाएंगी. इनमें बीटेक में 33584, बीफार्म में 6646, बीएचएमसीटी में 210, बीआर्क में 309, बीएफएडी/बीएफए 32, बीडेस 26, एमबीए/एमबीए-टीएम 10149, एमसीए 2064, एमफार्म में 20, एमटेक में 66, एमआर्क में 38, एमएएम में 8, एमसीएडीडी में 1 एवं पीएचडी में 70 उपाधियां प्रदान की जाएंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप