लखनऊ :बिहार निवासी इंजीनियर ने कर्ज उतारने के लिए खुद के अपहरण की कहानी रच डाली और घरवालों से फिरौती के रूप में 20 लाख की डिमांड कर दी. हालांकि सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस एक्टिव हुई और अपहरण की सूचना मिलने के दो घंटे के अंदर इंजीनियर को होटल से बरामद कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि इंजीनियर क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करता था. जिसमें वह 54 लाख रुपये का कर्जदार हो गया था, जिसे चुकाने के लिए उसने अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली.
बहनोई से मिलने के बाद बिहार पहुंची अपहरण की सूचना
एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि बिहार में रोहतास के रहने वाले ठेकेदार राजेंद्र का बेटा नमन बेंगलुरु में एक कंपनी में मरीन इंजीनियरिंग के तौर पर नौकरी करता है. सोमवार को वह लखनऊ गया था, जहां उसने अपने होने वाले बहनोई (केजीएमयू में डॉक्टर) से मुलाकात की और घर जाने की बात कह निकल गया. करीब दो घंटे बाद तीन बजे नमन के परिवार को एक कॉल गई और बताया गया कि नमन का अपहरण कर लिया गया है. तत्काल 20 लाख रुपये ऑनलाइन भेजो. इतना ही नहीं धमकी भी दी गई कि पुलिस को सूचना देने या फिर पैसा न देने पर नमन को मार दिया जाएगा.