लखनऊ: राजधानी के मड़ियाव थाना अंतर्गत अपहरण के आरोप में फरार चल रहा अभियुक्त नफीस उर्फ चुन्नू को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त द्वारा वर्ष 2013 में किशोरी की अपहरण करने का अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने प्रयास के बाद किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया था. दूसरी तरफ अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला अभियुक्त को 9 साल बाद गिरफ्तार कर पाई है. जिसको लेकर आज पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर (Lucknow Commissioner DK Thakur) के निर्देशन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किया गया अभियुक्त नफीस उर्फ चुन्नू द्वारा वर्ष 2013 में नाबालिक 14 वर्ष की बच्ची को बहला-फुसलाकर अपहरण कर फरार हो गया था. जब इसको लेकर पीड़िता द्वारा मड़ियांव पुलिस को शिकायत की गई, तो मौके से ही मड़ियांव पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया था.
इसे भी पढे़ंःआगरा अपहरण कांड: मेहताब गिरफ्तार, गुलफाम और रिंकू गए जेल