उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9 साल बाद गिरफ्तार हुआ अपहरण का आरोपी - लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर

राजधानी के मड़ियाव थाना अंतर्गत अपहरण के आरोप में फरार चल रहा अभियुक्त नफीस उर्फ चुन्नू को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. दूसरी तरफ अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला अभियुक्त को 9 साल बाद गिरफ्तार कर पाई है.

etv bharat
9 साल बाद गिरफ्तार हुआ अपहरण के आरोपी

By

Published : Apr 9, 2022, 10:50 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मड़ियाव थाना अंतर्गत अपहरण के आरोप में फरार चल रहा अभियुक्त नफीस उर्फ चुन्नू को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त द्वारा वर्ष 2013 में किशोरी की अपहरण करने का अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने प्रयास के बाद किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया था. दूसरी तरफ अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला अभियुक्त को 9 साल बाद गिरफ्तार कर पाई है. जिसको लेकर आज पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर (Lucknow Commissioner DK Thakur) के निर्देशन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्तार किया गया अभियुक्त नफीस उर्फ चुन्नू द्वारा वर्ष 2013 में नाबालिक 14 वर्ष की बच्ची को बहला-फुसलाकर अपहरण कर फरार हो गया था. जब इसको लेकर पीड़िता द्वारा मड़ियांव पुलिस को शिकायत की गई, तो मौके से ही मड़ियांव पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया था.

इसे भी पढे़ंःआगरा अपहरण कांड: मेहताब गिरफ्तार, गुलफाम और रिंकू गए जेल

दूसरी तरफ अपहरण करने वाला अभियुक्त की तलाश में पुलिस लगातार दबिश डाल रही थी लेकिन अभियुक्त चुन्नू अपना गांव छोड़कर लंबे समय से गायब चल रहा था, जिसको लेकर मुखबिर के सूचना के आधार पर गायीमऊ थाना कोतवाली जगदीशपुर जनपद अमेठी से पुलिस द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.


मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि नफीस उर्फ चुन्नू अपहरण के आरोप में लंबे समय से वांछित चल रहा था, जिसको लेकर मड़ियांव पुलिस को लगातार तलाश कर रही थी. मुखबिर के सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को धारा 363, 366 आईपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details