जानकारी देते संवाददाता ऋषि मिश्र. लखनऊ :उत्तर प्रदेश का आवास विकास परिषद किसी भी हाल में फ्लैटों के दाम कम नहीं करेगा. आवास आयुक्त ने कहा कि अब फ्लैटों के दाम बढ़ाए जा सकते हैं, घटाए नहीं. आने वाले समय में लोग दाम घटाए जाने की कोई उम्मीद न रखें. उत्तर प्रदेश में आवास विकास के 10 हजार और लखनऊ में करीब साढ़े तीन हजार फ्लैट खाली हैं.
आवास विकास परिषद अब अपने फ्लैट की कीमतों पर अड़ गई है. लगातार कई साल तक फ्लैट्स के दाम घटाने के बाद अब फैसला किया है कि इनकी कीमत किसी भी हाल में कम नहीं किए जाएंगे. आवास विकास परिषद के उत्तर प्रदेश में करीब 10 हजार फ्लैट खाली हैं. लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद औऱ अन्य बड़े शहरों में यह फ्लैट खाली हैं.
लखनऊ के आकाश एनक्लेव, यमुना एनक्लेव, हिमालय एन्कलेव औऱ अवध विहार योजना में भारी संख्या में आवास खाली हैं. पिछले करीब 3 साल में आवास विकास परिषद ने इन फ्लैटों का दाम में लगभग 25 फ़ीसदी कटौती की. इसके बाद में इनकी बिक्री कुछ हद तक शुरू हुई है. मगर इस ट्रेंड को देखते हुए कई बॉयर कीमतों में और कमी की उम्मीद लगाए बैठे थे.
मगर आवास विकास परिषद ने फ्लैट के दाम में कमी के बजाय तत्काल भुगतान में छूट देने की स्कीम शुरू की. बिक्री बढ़ाने के लिए सिस्टम को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है. जिसमें हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के लिए फ्लैट की खरीद कर सकते हैं. बायर को 24 घंटे के भीतर आवंटन पत्र भी प्राप्त हो जाएगा. जैसे ही पूर्ण भुगतान होगा आपको फ्लैट पर कब्जा भी दे दिया जाएगा. यह फ्लैट रेडी टू मूव है और इन पर जीएसटी भी वसूली नहीं जा रही. इन सारी सुविधाओं को देखते हुए अब आवास विकास परिषद ने दाम नहीं घटाने का फैसला किया है.
आवास विकास परिषद के आयुक्त रणवीर प्रसाद ने बताया कि अब हम फ्लैटों के दाम बिल्कुल भी नहीं घटाएंगे. जो लोग भी इंतजार कर रहे हैं कि फ्लैट के दाम घटेंगे तब खरीदेंगे तो यह भूल जाएं कि कोई दाम घटने जा रहे हैं. यह बात अलग है कि हम अपनी योजनाओं में कुछ विकास कार्य कराने जा रहे हैं. इन विकास कार्यों की एवज में हम दाम कुछ बढ़ जरूर सकता हैं. पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू हो सकती है.
गौरतलब है कि 2 बीएचके से लेकर 4 बीएचके तक के फ्लैटों के दाम 21 लाख से शुरू होकर करीब सवा करोड़ रुपए तक हैं. आवास विकास परिषद फ्लैटों की खरीद पर कुछ खास तरीके की छूट भी दे रहा है. जैसे कि यह फ्लैट पहले आओ पहले पाओ की स्कीम में दिए जा रहे हैं. कोई लॉटरी नहीं की जाएगी. इसके अलावा तत्काल 100% भुगतान करने की दशा में 5% की छूट भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, कहा इनके राज में महिलाओं और बच्चियों का जीवन सुरक्षित नहीं