उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप: थ्रो इवेंट में आशना का जलवा, जीते दोहरे स्वर्ण पदक - lucknow

आशना सिद्दीकी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में थ्रो इवेंट में अपना कमाल दिखाते हुए दोहरे स्वर्ण पदक जीते.

जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप.
जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप.

By

Published : Dec 25, 2020, 9:00 PM IST

लखनऊ: आशना सिद्दीकी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में थ्रो इवेंट में अपना कमाल दिखाते हुए दोहरे स्वर्ण पदक जीते. चैंपियनशिप में तीसरे दिन अंडर-20 आयु वर्ग के इवेंट कराए गए. अमित कुमार यादव बालक में और रितु भारती बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अव्वल रहे. बालिका वर्ग में शॉटपुट में आशना सिद्दीकी ने 8.43 मीटर थ्रो के साथ और डिस्कस थ्रो में 19.80 मीटर के थ्रो से पहला स्थान हासिल किया.


अमित कुमार यादव और रितु भारती 100 मी. दौड़ में अव्वल

बालक 100 मीटर दौड़ में अमित कुमार यादव ने 11.43 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. वहीं रितु भारती 15.20 सेकेंड का समय निकाल कर बालिका वर्ग की फर्राटा चैंपियन बनीं.


बालक पैदल चाल में अशोक और बालिका पैदल चाल में शिवानी अव्वल

बालक 10000 मीटर पैदल चाल में अशोक कनौजिया ने 56:42.38 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. बालिका 5000 मीटर पैदल चाल में शिवानी कश्यप ने 41:10.04 सेकेंड का समय निकाल कर स्वर्ण पदक की हक़दार बनीं.

अंडर-20 बालक वर्ग में स्वर्ण

अशोक कनौजिया (10000 मीटर पैदल चाल), सचिन सिंह (शॉटपुट), साहिल अब्बास (जेवलिन थ्रो), नीरज यादव (लम्बी कूद), सौरभ तिवारी (1000 मीटर दौड़), यूनुस शाह (800 मीटर दौड़), रोहित वर्मा (400 मीटर दौड़) और अमित कुमार यादव (100 मीटर दौड़).


अंडर-20 बालिका वर्ग में स्वर्ण

आशना सिद्दीकी (शॉटपुट, डिस्कस थ्रो), अस्मिता सिंह (जेवलिन थ्रो), आरती पाल (लम्बी कूद), शिवानी कश्यप (5000 मीटर पैदल चाल़) और रितु भारती (100 मीटर दौड़).

ABOUT THE AUTHOR

...view details