लखनऊ. घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न के मामलों को हल करने में आपकी सखी वन स्टॉप सेंटर योजना काफी कारगर साबित हो रही है. केंद्र सरकार के इस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत एक वर्ष में 696 दंपतियों को काउंसलिंग देकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया.
आलमबाग स्थित लोकबंधु अस्पताल में संचालित आपकी सखी वन स्टाप सेंटर की प्रशासक अर्चना सिंह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान मार्च 2020 से अप्रैल 2021 तक इस सेंटर के साथ साथ 181 व अन्य महिला महिला हेल्पलाइनों पर कुल 2,160 मामले दर्ज किए गए थे.
इसमें 70 प्रतिशत मामले घरेलू हिंसा के थे जबकि 30 फीसदी मामले पड़ोसियों से विवाद, नशा और विवाह संबंधित थे. 696 मामले ऐसे थे जिसमें काउंसलिंग करके पति-पत्नी के बीच विवाद को खत्म किया गया और उन्हें एक साथ रहने के लिए राजी कराया गया.
36 मामलों में एफआईआर दर्ज करवाई की गई है जबकि 11 मुकदमें न्यायालय को भेजे गए हैं. 175 मामलों में महिलाओं को मुक्त कराकर उन्हें सुविधा मुहैया कराई गई है.