नई दिल्ली:इन दिनों हर एक कार्यकर्ता अपनी पार्टी के लिए बढ़-चढ़कर प्रचार कर रहा है. इतना ही नहीं कई कार्यकर्ता राजधानी के अलावा दूसरे राज्यों से आकर अपनी पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं. आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए कार्यकर्ता यूपी-बिहार से आए हुए हैं और चुनाव तक राजधानी में रहकर प्रत्याशियों के लिए जोरों-शोरों से प्रचार कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार के लिए यूपी-बिहार से आए AAP कार्यकर्ता. दूसरे राज्यों में भी हो आम आदमी पार्टी जैसी सरकार'
उत्तरी दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी वंदना कुमारी के लिए प्रचार-प्रसार के लिए आए यूपी-बिहार से कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजधानी में आम आदमी पार्टी ने बहुत बेहतर काम किया है, जिसके बाद हर जगह राजधानी में AAP की तारीफ हो रही है. हम चाहते हैं कि दूसरे राज्यों में भी आम आदमी पार्टी जैसी सरकार आए और हमें भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री मिले.
बिहार-यूपी से आकर कार्यकर्ता दिल्लीवासियों को दे रहे संदेश
बिहार से आए राजकमल का कहना था कि हम दिल्ली आकर लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि राजधानी में जो आम आदमी पार्टी सरकार ने काम किया है, वह पिछली किसी भी सरकार ने नहीं किया. इसीलिए आम आदमी पार्टी को वोट देकर उन्हें जिताए. क्योंकि उन्होंने दिल्ली में बेहतर विकास किया है, इसीलिए हम बिहार से दिल्ली आए हैं.
'दिल्ली में है बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं'
बिहार से आए कार्यकर्ताओं से पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल के इलाज को लेकर दिए गए बयान पर भी सवाल किया, जिस पर कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे बयान सकारात्मक तरीके से कहा गया था कि दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी हैं, इसीलिए दूसरे राज्यों से लोग इलाज के लिए आते हैं, लेकिन दूसरी पार्टियों ने उसे गलत तरीके से दिखाया.
'दिल्ली सरकार के अधीन सभी अधिकार आने के बाद हुआ विकास'
कार्यकर्ता संजय मिश्रा का कहना था कि पहले सभी अधिकार दिल्ली सरकार के अंतर्गत नहीं थे, लेकिन एलजी ऑफिस में सीएम केजरीवाल के धरने के बाद कोर्ट ने दिल्ली सरकार को अधिकार दिए और फिर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के विकास के कामों को तेजी से आगे बढ़ाया.