उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार पर हमलावर हुईं आप महिला नेता नीलम यादव, कहा-भाजपा को नहीं सुनाई दे रही बेटियों की चीख-पुकार - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

आम आदमी पार्टी मह‍िला व‍िंग की प्रदेश अध्‍यक्ष नीलम यादव रव‍िवार को लखनऊ के बंथरा पहुंची. बंथरा में हैवान‍ियत की शिकार मासूम और उसके परिवार से नीलम यादव ने मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश की योगी सरकार पर वो हमलावर रहीं. कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियों की चित्कार गूंज रही है. इसके बावजूद बहरी सरकार को कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा है.

आम आदमी पार्टी मह‍िला व‍िंग की प्रदेश अध्‍यक्ष नीलम यादव
आम आदमी पार्टी मह‍िला व‍िंग की प्रदेश अध्‍यक्ष नीलम यादव

By

Published : Dec 5, 2021, 10:30 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी मह‍िला व‍िंग की प्रदेश अध्‍यक्ष नीलम यादव रव‍िवार को लखनऊ पहुंची. यहां उन्होंने हैवान‍ियत की शिकार मासूम और उसके परिवार से मुलाकात की. पीड़‍ित बच्‍ची और उसके परिवार की पीड़ा सुनने के बाद नीलम यादव भाजपा सरकार पर फूट पड़ीं.

प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा क‍ि उत्तर प्रदेश में बेटियों की चित्कार गूंज रही है लेक‍िन बहरी सरकार को कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा है. नीलम यादव ने कहा क‍ि‍ राजधानी क्षेत्र में सात साल की मासूम के साथ हुई घटना अत्‍यन्त निंदनीय है.

इसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. अफसोस है कि हमारे समाज में राक्षसी प्रवृत्ति के लोग अब भी जिंदा हैं. इस दाैरान बच्ची के माता-पिता ने बताया कि बच्ची के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी गई.

उसके पूरे शरीर पर मल लगाया गया. बच्ची के शरीर में जगह-जगह आलपीन की सुई चुभोई गई. साथ ही उसके हाथ-पैर टेप से बांध दिया गया. इसके बाद उसके साथ राक्षसों जैसा व्यवहार करते हुए दुष्कर्म किया गया.

यह भी पढ़ें- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के सामने आपस में भिड़े समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता, देखें वीडियो..

महिला नेता नीलम यादव ने कहा कि इस घटना से पता चलता कि दुष्‍कर्मियों को शासन व प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है. यह घटना दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश में बच्चियां कितनी असुरक्षित हैं. उन्‍होंने अफसोस जताते हुए कहा क‍ि बच्‍ची के उपचार की समुचित व्यवस्था भी सरकार नहीं करा पाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details