लखनऊ :देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की महिला शाखा ने शनिवार को हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. आप पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की नेता व कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित दारुलशफा से अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यालय के लिए कूच किया था, लेकिन पुलिस ने भाजपा कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर सभी आप पार्टी की कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती रोक लिया और उन्हें भाजपा कार्यालय की तरफ नहीं जाने दिया, जिससे आप पार्टी की कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के लोगों के बीच में जबरदस्त धक्का मुक्की व नोंकझोंक शुरू हो गई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रही आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती बसों में भरकर इको गार्डन भेज दिया.
'देश में महंगाई' :आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके चाहते मित्र गौतम अडानी की लूट के कारण देश में महंगाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सभी सरकारी संपत्तियों गौतम अडानी को बेच रहे हैं. साथ ही लाखों करोड़ों रुपया उद्योगपतियों का माफ कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार महंगाई पर नियंत्रण कर पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. अगर विपक्षी दल का कोई भी नेता उनके इस लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है तो ईडी और दूसरी जांच एजेंसियों के माध्यम से वह उन्हें झूठे आरोपों में फंसा कर जेल भेज देते हैं.'
'सरकार और जमाखोरों के बीच की साजिश' : आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'आज देश में जिस तरह से दाल सब्जी महंगी हो चली है. मजदूर और गरीब रोटी चटनी और प्याज खाकर जो अपने दिन का गुजारा कर लेता है. उसके लिए तो अब प्याज भी खरीद पाना मुश्किल हो गया है. आप नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की योगी सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार की तरह है. वह प्रदेश में जमाखोरों पर नियंत्रण नहीं लगा पा रही है और केवल कार्रवाई के नाम पर सस्ता प्याज बेचने का दिखावा कर रही है. सरकार की साजिश है कि पहले प्याज के दाम दूने से भी ज्यादा बढ़ा दो फिर वास्तविक दाम से ज्यादा में काउंटर लगाकर बेचो ताकि जनता को लगे कि सरकार सस्ता प्याज बेच रही है. इससे सरकार और जमाखोरों के बीच की साजिश है जिससे दोनों का लाभ हो रहा है और जनता बेचारी पिस रही है.