उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ्री बिजली और बकाया माफ के मुद्दे पर 3.5 करोड़ परिवारों का समर्थन जुटाएगी आप - 2022 विधानसभा चुनाव

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए फ्री बिजली और बकाया माफ के मुद्दे को लेकर प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है. इसके लिए विधानसभावार टीमें बनाई गई हैं और हर टीम को एक माह में 90,000 परिवारों से संपर्क साधने का लक्ष्य दिया गया है.

आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह

By

Published : Sep 27, 2021, 7:03 PM IST

लखनऊ: फ्री बिजली और बकाया माफ के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी यूपी में प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली की केजरीवाल की गारंटी कार्यकर्ता घर-घर लेकर जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सभी विधानसभा इकाइयों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके लिए विधानसभावार टीमें बनाई गई हैं और हर टीम को एक माह में 90,000 परिवारों से संपर्क साधने का लक्ष्य दिया गया है. एक माह के दौरान आप प्रदेश के साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों का समर्थन जुटाएगी.

3 अक्टूबर से होगी अभियान की शुरुआत

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर एक साथ तीन अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी. एक माह तक चलने वाले पार्टी के पहले प्रचार अभियान के लिए हर विधानसभा में तीन लोगों की 15 टीमें तैयार की गई हैं. लाउडस्पीकर लगे 15 प्रचार वाहन के साथ ये टीम शहर, कस्बों से लेकर गांव-गांव जाकर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी की जानकारी देकर लोगों का समर्थन जुटाएगी. हर टीम एक महीने में 6,000 परिवारों से संपर्क करेगी. इस तरह से प्रचार अभियान के द्वारा एक विधानसभा क्षेत्र में 90,000 परिवारों से संपर्क साधकर 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों के लिए मुफ्त बिजली और बिजली बकाया माफी के संबंध में उनका समर्थन मांगा जाएगा.

मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड.

मिस्ड कॉल देकर दे सकेंगे समर्थन

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि इस प्रचार अभियान के लिए पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर पर एक टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर जारी किया जाएगा. विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क के दौरान टीम के साथी इस नंबर की जानकारी जनता को देंगे. लोग इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके आम आदमी पार्टी के 300 यूनिट फ्री बिजली के मुद्दे को अपना समर्थन दे सकेंगे. मिस्ड कॉल नंबर पर आई हर कॉल का रिकॉर्ड पार्टी के ऐप पर दर्ज होगा. डिजिटल दौर को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार अभियान के लिए खास ऐप भी तैयार कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details