लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में दवा और जांच के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. जिसके चलते अनजान बुखार से मौतों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को घेरते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच फिरोजाबाद समेत पांच जिलों में अनजान बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई.
आंकड़े छिपा रही है सरकार
सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने पहले कोरोना, फिर कोरोना से मरने वालों के आंकड़े छुपाए और अब अनजान बुखार से हो रही मौतों पर भी आंकड़े छुपा रही है. यूपी के फिरोजाबाद, कासगंज, आगरा समेत पांच जिलों में डेंगू और अनजान बुखार से हो रही मौतों के कारण हालात भयावह हो चुके हैं. योगी सरकार इस पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरीके से फेल साबित हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया उसके बाद भी लगातार जिलों में मौतें हो रही हैं.
जब डॉक्टर ही नहीं, तो सीएमओ को हटाने से क्या होगा
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अपनी नाकामी का ठीकरा सीएमओ पर फोड़ते हुए योगी सरकार ने उनको हटा दिया है लेकिन, बड़ा सवाल है कि सीएमओ हटाने से क्या होगा. जब उत्तर प्रदेश के पास सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी की कमी है. फिरोजाबाद सहित अन्य प्रभावित जिलों में अस्पतालों में बेड, दवा और जांच के पर्याप्त इंतजाम न होने की खबरें आ रही हैं. योगी सरकार को पहले स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का काम करना चाहिए.