लखनऊ: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को 'संविधान रक्षा दिवस' के रूप में मनाएगी. सभी जिला मुख्यालयों पर इस दिन विचार गोष्ठी आयोजित करेगी. यह जानकारी सांसद संजय सिंह ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने में जुटी है. सभी को सस्ती और अच्छी शिक्षा मिले, इस पर केजरीवाल सरकार लगातार काम कर रही है.
संजय सिंह ने कहा कि संविधान की शपथ लेने वालों ने ही संविधान को कमजोर किया है. सुप्रीम कोर्ट के जजों को प्रेसवार्ता कर कहना पड़ रहा है कि संविधान खतरे में है. संविधान में धर्म, जाति, लिंग आदि के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है, पर वोट और सत्ता पाने के लिए राजनीतिक दलों ने भारतीय नागरिकों को धर्म और जाति में विभाजित किया है. 'बांटो और राज करो' की ब्रिटिश राजनीति आज भारत में कहीं अधिक लागू है. सरकारी संस्थान बेचे जा रहे हैं. प्राइवेटाइजेशन कर आरक्षण खत्म किया जा रहा है. जनता त्रस्त है. शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.