उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप के छात्र विंग ने JEE और NEET को स्थगित कराने के लिए प्रदर्शन

यूपी के लखनऊ में परिवर्तन चौक पर आप छात्र विंग के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. 13 सितंबर को होने वाली JEE और NEET परीक्षा को स्थगित कराने के लिए यह प्रदर्शन किया गया.

etv bharat
प्रदर्शन.

By

Published : Aug 25, 2020, 6:29 PM IST

लखनऊ: राजधानी में परिवर्तन चौक चौराहे पर आप छात्र विंग के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. आगामी 13 सितंबर को होने वाली JEE और NEET को स्थगित कराने के लिए CYSS के प्रदेश अध्यक्ष बसंत राज दुबे के नेतृत्व में परिवर्तन चौराहे पर प्रदर्शन किया गया. आप छात्र विंग के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि कोरोना महामारी के चलते छात्रों और उनके अभिभावकों में काफी डर का माहौल बना हुआ है.

छात्रों का कहना था कि महामारी के चलते इस परीक्षा को अभी स्थगित कर देना चाहिए. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों और अभिभावकों की भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकेगा. लोग दूर-दूर से पेपर देने आएंगे. काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी होगी, जिसके चलते कोरोना संक्रमण के फैलने का डर है. इसलिए इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए सभी आम आदमी पार्टी के छात्र विंग के कार्यकर्ता परिवर्तन चौराहे पर धरने पर बैठे.

छात्र धरने के माध्यम से मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नाम ज्ञापन देने के लिए आए थे. इसी बीच प्रदर्शन कर रहे छात्र और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इसके बाद हजरतगंज कोतवाली प्रभारी अंजनी पांडे सभी छात्रों को गिरफ्तार कर थाने ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details