लखनऊ: 'आप' छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने बुधवार को कहा कि योगी सरकार पिछले 4 सालों से रोजगार के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है. समूह ग के विभिन्न पदों की भर्तियों को कराने की जिम्मेदारी जिस उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर है, वह वर्तमान सरकार की ही नहीं. पिछली सरकारों की लटकी भर्तियों को पूरा नहीं कर सका है. उन्होंने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा केवल पाली फाइनेंसर का ही रखे जाने की मांग की.
रोजगार के नाम पर थमाया पीईटी का झुनझुना
सीवाईएसएस अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर इन्होंने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) का एक झुनझुना पकड़ा दिया है, जिसमें यह तक नहीं बताया गया कि उसकी परीक्षा कब तक होगी ? रिजल्ट कब तक आएगा ? उसके बाद आने वाले भर्तियों के विज्ञापन की भी कोई जानकारी नहीं है. सरकार भर्तियां न निकालकर प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा कराने जा रही है, जिससे एक बात तो साफ है, सरकार रोजगार नहीं देना चाहती है और आखरी साल भी बर्बाद करना चाहती हैं.