लखनऊ: फिरोजाबाद में तेज बुखार और डेंगू के चलते अब तक हुईं 42 मौतों पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंंह ने दुख जताते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्न भी खड़े किए हैं. उन्होंने इसे प्रदेश सरकार के हेल्थ सिस्टम की नाकामी करार दिया है. सभाजीत सिंंह ने कहा कि अगर प्रारंभिक सूचना पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई होतीं तो कई परिवारों के दीपक बुझने से बच जाते.
सभाजीत सिंंह ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का ढ़िंढोरा पीटते हैं, जबकि असलियत कुछ और है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश के श्मशान घाट सरकार की नाकामी के कारण ही लाशों से पट गए थे. यहां के सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है. सरकार इन्हें बेहतर बनाने की जगह प्रचार पर पैसे फूंककर चेहरा चमकाने में जुटी है. फिरोजाबाद में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, आम आदमी पार्टी की संवेदनाएं उनके साथ हैं.