लखनऊ: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने बयान जारी कर कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी. तमाम जगहों से प्रत्याशियों के आवेदन आ चुके हैं. प्रत्याशियों के नामों पर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सहित प्रदेश टीम मंथन कर रही है. जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होगी.
कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बता रहे हैं केजरीवाल मॉडल
उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को केजरीवाल मॉडल बता रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की लोगों के बीच चर्चा कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने से जनता को उत्तर प्रदेश में उम्मीद की किरण दिख रही है. पार्टी बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है.
प्रिंस सोनी ने बताया कि जनता का पार्टी को समर्थन प्राप्त हो रहा है और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कामों से उत्तर प्रदेश की जनता बेहद प्रभावित है. उन्होंने कहा कि जिस दिन से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, उस दिन से भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार और उनके मंत्रियों में खलबली सी मच गई है.
'बुनियादी मुद्दों में बदलेंगे जाति, धर्म की राजनीति'
पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के सफल मॉडल को खराब बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज तक उत्तर प्रदेश में केवल जाति और धर्म की राजनीति होती आई है, लेकिन आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के एक-एक व्यक्ति के घर तक जाएगा और आप के केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल की चर्चा करेगा. उत्तर प्रदेश की जाति और धर्म पर आधारित राजनीति को बुनियादी मुद्दों की राजनीति में बदलने का काम करेगा.