लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गंगा में बड़ी संख्या में शव मिलने को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गाजीपुर जनपद में गंगा में बड़ी संख्या में शव मिलने की खबर ने अंदर से झकझोर दिया है. ऐसे दुर्दिन की सपने में भी आपने कल्पना नहीं की होगी.
भाजपा के न्यू इंडिया में गिद्धों के हवाले किए जा रहे शव
संजय सिंह ने कहा कि ये भाजपा का न्यू इंडिया है, जहां जिंदा रहने पर इलाज नहीं और मौत होने पर नदी में लावारिस की तरह फेंक दिया जाएगा. मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए ये महापाप है. बिहार के जिलाधिकारी कह रहे है कि '35 लावारिस लाशें यूपी से आई' यूपी बिहार में ऐसी सैंकड़ों लावारिस लाशें मिल रहीं हैं, जिनको शमशान नसीब नहीं हुआ.
गंगा के किनारे दफनाया गए एक हजार शव
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि इस सरकार में मरने वालों का अंतिम संस्कार रीति रिवाज के अनुसार नहीं हो पा रहा है. कानपुर में गंगा के किनारे 1000 से ज्यादा शवों को दफनाया जा चुका है. गंगा किनारे का हाल काफी डरावना हो गया है. हर दूसरे कदम पर एक शव को दफना दिया गया है. गाजीपुर जनपद में गंगा घाट के किनारे नदी से बहकर आई लाशों का अंबार लगा पाया गया.
गंगा के घाटों पर शवों की बदबू से परेशान हैं लोग
उन्होंने कहा कि गंगा के घाट पर शवों की बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं. गंगा में बहती हुई लाशें बता रही है कि योगी सरकार में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है.