उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AAP: ललितपुर और चंदौली कांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन - AAP protests across state

आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रदेश भर में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. पार्टी की तरफ से ललितपुर और चंदौली की बेटियों को न्याय और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग की जा रही है.

etv bharat
ललितपुर और चंदौली कांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 7, 2022, 5:06 PM IST

लखनऊ:आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रदेश भर में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. पार्टी की तरफ से ललितपुर और चंदौली की बेटियों को न्याय और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग की जा रही है. राजधानी में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. इसी तरह अयोध्या, गाजियाबाद, आगरा और शामली समेत प्रदेश के दूसरे जिलों के जिला मुख्यालयों पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया.

गौरतलब है कि, एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने चंदौली कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की पुलिस ने चंदौली में एक बेटी की हत्या की. ललितपुर में किशोरी से बलात्कार किया. उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री जवाब दें, कि खाकी वर्दी के दरिंदों पर बुलडोजर कौन चलाएगा और बहन-बेटियां न्याय पाने के लिए कहां जाएं.

इसे भी पढ़ेंःबनारसी दीदी: बनारस के युवा बोले- बेरोजगारी पर बुलडोजर चलाएं 'बाबा'

सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कहा कि न्याय पाने के लिए जब किशोरी थाने पहुंची तो दारोगा ने किशोरी के साथ दरिंदगी की. यह बेहद शर्मनाक है. योगीराज में पुलिस चौकी, थाने भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं, पुलिस प्रशासन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अंकुश नहीं है. प्रदेश की जनता को भय मुक्त वातावरण देने में नाकाम है. संजय सिंह ने मांग की है कि तत्काल किशोरी को सुरक्षा प्रदान की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details