उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'YES BANK' पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, डिफाल्टरों के नाम सार्वजनिक करने की मांग - यस बैंक खबर

उत्तर प्रदेश में चंदौली सहित कई जिलों में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने YES BANK मामले में धरना प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केन्द्र सरकार की खराब बैंकिंग नीति के चलते YES BANK दिवालिया हो गया. वहीं कानपुर सहित कई जिलों में आप के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौपा है.

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने YES BANK मामले पर किया प्रदर्शन.

By

Published : Mar 13, 2020, 3:47 AM IST

लखनऊ: YES BANK मामले में केंद्र की मोदी सरकार घिरती जा रही है. तमाम विपक्षी पार्टियों के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी YES BANK के दिवालिया होने पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार और डिफाल्टरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित पत्र डीएम को सौंपा.

चंदौली में कलेक्ट्रेट गेट पर आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने YES BANK मामले पर किया प्रदर्शन.
गुरुवार को कलेक्ट्रेट गेट पर आम आदमी पार्टी के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. आप नेता देवकान्त वर्मा ने आरोप लगाया कि YES BANK से भाजपा के अरबपति मित्रों द्वारा लोन लेने और उनके न चुकाने से देश के आम आदमी का पैसा फंस गया है. केंद्र सरकार बड़े लोन डिफाल्टरों का नाम उजागर करे. यही नहीं सभी डिफाल्टरों का पासपोर्ट जब्त कर उनसे रकम की वसूली करे. ताकि आम लोगों की गाढ़ी कमाई वापस मिल सके.

इसे भी पढ़ें-होली के त्योहार पर छाया कोरोना का साया, प्रभावित हुआ व्यवसाय

मिर्जापुर में आप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने YES BANK मामले पर किया प्रदर्शन.
यस बैंक मामले को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं की मांग है कि बड़े ग्रुप के सदस्यों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए. जांच के बाद जो घोटाले में शामिल अधिकारी पाए जाते हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए. उनका पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए, जिससे वह बाहर न जा पायें. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि वित्त मंत्री को बर्खास्त किया जाए.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय पर बुलाई बैठक


कानपुर में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी ने YES BANK मामले पर किया प्रदर्शन.
यस बैंक के ऊपर आरबीआई की पाबंदी लगाए जाने के बाद से देशभर में प्रदर्शनों का दौर जारी है, जिसको लेकर गुरुवार को कानपुर के गोविंद नगर में यस बैंक के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के लिए अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन भेजा है.

बरेली में बीजेपी पर AAP का हमला

आम आदमी पार्टी ने YES BANK मामले पर किया प्रदर्शन.
देश के कई हिस्सों से यस बैंक पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. अब आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने भी अपना विरोध दर्ज कर एक्शन की मांग की है. सेठ दामोदर दास पार्क में पार्टी के जिला अध्यक्ष जनक प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि यस बैंक के मालिकान जनता की जेब काटकर बीजेपी के हक में काम कर रहे हैं, उन्हें लाभ दे रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार को लेकर ये भी कहा कि सरकार हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा उठाकर असल मुद्दों से जनता को भ्रमित कर रही है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर के गौरव कटियार ने बनाया इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए स्मार्ट लॉक


बदायूं में यस बैंक को लेकर आम आदमी पार्टी ने निकाला जुलूस

आम आदमी पार्टी ने YES BANK मामले पर किया प्रदर्शन.
यस बैंक की खस्ता हालत को लेकर आम आदमी पार्टी ने शहर में जुलूस निकाला. पार्टी ने यस बैंक को लेकर सरकार को घेरा. कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना था कि सरकार यस बैंक को लेकर जिम्मेदार है. बीजेपी सरकार केवल पूंजीपतियों का साथ दे रही है. यस बैंक के ग्राहकों का पैसा सरकार को वापस करना चाहिए. साथ ही सरकार एक तारीख बताए कब तक उनका पैसा वापस दिलाएगी और 50 हजार की लिमिट भी खत्म होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: शराब के नशे में दो भाइयों में हुआ विवाद, अपनी ही झोपड़ी में लगाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details