उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेडिकल उपकरणों की खरीद में धांधली का आरोप, 'आप' का प्रदर्शन

By

Published : Jul 6, 2021, 2:30 PM IST

कोरोना काल के दौरान खरीदे गए मेडिकल उपकरणों में घोटाले का आरोप लगाते हुए राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन.
प्रदर्शन.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी सरकार पर कोरोना काल के दौरान खरीदे गए मेडिकल उपकरणों में घोटाले का बड़ा आरोप लगा रही है. जिसके चलते अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

मेडिकल उपकरणों के घोटाले पर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही आम आदमी पार्टी की नेता नीलम यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को कोरोना की दूसरी लहर ने बुरी तरह तोड़ के रख दिया है. लाखों लोगों ने इस कोरोना काल में अपनी जान गंवाई है.

जानकारी देते प्रदर्शनकारी.

नीलम यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में बड़े घोटाले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी से जो वेंटिलेटर यूपी में 17 लाख से 22 लाख तक के खरीदे जा रहे हैं. उसी मॉडल के वेंटिलेटर को मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार 11 लाख में खरीद रही है.

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों की जान बचाने के उपकरणों की खरीद में शर्मनाक घोटाला किया जा रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौजूदा अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन देते हुए मांग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन के जरिए घोटाले बाजों को बेनकाब करेगी.


इसे भी पढें-महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details