लखनऊ:उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी सरकार पर कोरोना काल के दौरान खरीदे गए मेडिकल उपकरणों में घोटाले का बड़ा आरोप लगा रही है. जिसके चलते अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
मेडिकल उपकरणों के घोटाले पर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही आम आदमी पार्टी की नेता नीलम यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को कोरोना की दूसरी लहर ने बुरी तरह तोड़ के रख दिया है. लाखों लोगों ने इस कोरोना काल में अपनी जान गंवाई है.
नीलम यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में बड़े घोटाले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी से जो वेंटिलेटर यूपी में 17 लाख से 22 लाख तक के खरीदे जा रहे हैं. उसी मॉडल के वेंटिलेटर को मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार 11 लाख में खरीद रही है.