मंगलवार को दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कई जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग तरह से जीत का जश्न मनाते दिखे.
प्रयागराज: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मंगलवार को हो रही मतगणना में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर इकट्ठे होकर जश्न मनाया. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए एक दूसरे पर फूल बरसा कर होली खेलते नजर आए.
आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुंह मीठा किया. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को हम मुख्यमंत्री के बाद भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
लखनऊ: राजधानी में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. अपनी खुशी जाहिर करने के लिए कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के दर्शन किए, प्रसाद चढ़ाया, हनुमान चालीसा का पाठ किया और जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज में ढोल नगाड़े के साथ खुशी जाहिर की.
बहराइच: आप पार्टी की जीत पर जिले में लोगों ने जश्न मनाया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत और जीत को लेकर जनपद के आप कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. आम आदमी पार्टी की जिला संयोजक संतोष कुमारी ने बताया कि यह जीत नफरत पर प्यार की जीत है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के लोगों ने हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर नफरत फैलाने का काम किया उस पर यह आम आदमी की प्रचंड जीत है और इस जीत से अन्य पार्टियों को सबक लेना चाहिए. अब लोग जातिगत राजनीति से उठकर केवल काम और विकास को लेकर पार्टियों को वोट देना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर खींचेंगे यूपी के विकास का खाका: विधानसभा अध्यक्ष