लखनऊ: आम आदमी पार्टी की महिला विंग, महिला उत्पीड़न के खिलाफ प्रदेश कार्यालय पर धरना देगी. उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं से दुर्व्यवहार और उनके खिलाफ अपराध की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बदमाश तो बदमाश, यहां तो सरकार भी महिला उत्पीड़न में लगी हुई है. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को महिलाओं के लिए यातना गृह बना दिया है.
यह भी पढ़ें:करोड़पति बनने की ललक ने जमीन कारोबारी को बनाया अपराधी, ऐसे हुआ खुलासा
बिकरू कांड में महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप
बुधवार को आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने आरोप लगाया कि बिकरू कांड में विधि विरुद्ध तरीके से 4 महिलाओं को 10 माह से जेल में बंद किया गया है. योगीराज में महिलाएं कहीं भी महफूज नहीं रह गई हैं. मोदीपुरम के पल्लवपुरम में कार्रवाई न होने के कारण छेड़छाड़ आहत किशोरी ने आत्महत्या कर ली. मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों ने मारपीट की. खरखोदा में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को आरोपियों ने तमंचा लेकर दौड़ा लिया. कानून व्यवस्था की बद से बदतर हालत के कारण आज बेटियां घर से बाहर निकलने में भी डर रही हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार महिलाओं को डराने में जुटी हुई है.