उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं की आवाज बनेगी आप, करेगी धरना प्रर्दशन

लखनऊ में आम आदमी पार्टी महिलाओं की आवाज बनेंगी. आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने आरोप लगाया कि बिकरू कांड में विधि विरुद्ध तरीके से 4 महिलाओं को 10 माह से जेल में बंद कर परेशान किया जा रहा है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 10, 2021, 1:29 AM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी की महिला विंग, महिला उत्पीड़न के खिलाफ प्रदेश कार्यालय पर धरना देगी. उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं से दुर्व्यवहार और उनके खिलाफ अपराध की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बदमाश तो बदमाश, यहां तो सरकार भी महिला उत्पीड़न में लगी हुई है. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को महिलाओं के लिए यातना गृह बना दिया है.

यह भी पढ़ें:करोड़पति बनने की ललक ने जमीन कारोबारी को बनाया अपराधी, ऐसे हुआ खुलासा

बिकरू कांड में महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप

बुधवार को आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने आरोप लगाया कि बिकरू कांड में विधि विरुद्ध तरीके से 4 महिलाओं को 10 माह से जेल में बंद किया गया है. योगीराज में महिलाएं कहीं भी महफूज नहीं रह गई हैं. मोदीपुरम के पल्लवपुरम में कार्रवाई न होने के कारण छेड़छाड़ आहत किशोरी ने आत्महत्या कर ली. मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों ने मारपीट की. खरखोदा में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को आरोपियों ने तमंचा लेकर दौड़ा लिया. कानून व्यवस्था की बद से बदतर हालत के कारण आज बेटियां घर से बाहर निकलने में भी डर रही हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार महिलाओं को डराने में जुटी हुई है.

प्रतिशोध की राजनीति कर रही है भाजपा

महिला नेता ने कहा कि बहुचर्चित बिकरु कांड में मारे गए अमर दुबे की नवविवाहिता नाबालिक पत्नी खुशी दुबे सहित चार महिलाएं और एक ढाई साल का बच्चा 10 माह से जेल में बंद है. यह हालत तब है जब खुशी दुबे की गिरफ्तारी के वक्त तत्कालीन एसएसपी ने उसे निर्दोष बताते हुए जल्द उसकी रिहाई होने की बात कही थी. इन महिलाओं का नाम पुलिस की पहली एफआईआर में भी नहीं है. इसके बाद भी योगी सरकार नफरत और प्रतिशोध की राजनीति में 10 महीने से चार बेगुनाह महिलाओं को जेल में सड़ा रही है.

आप बनेगी बेगुनाह महिलाओं की आवाज

नीलम यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी इन बेगुनाह महिलाओं की आवाज बनेगी. इसी क्रम में बिकरू कांड की महिलाओं को इंसाफ दिलाने एवं अन्य मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुधवार को गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर महिला विंग धरना देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details