लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने मेरठ की घटना को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. योगी सरकार के मिशन शक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभियान एक सराहनीय कदम है, लेकिन अखबारों की सुर्खियों में और हकीकत में जमीन आसमान का फर्क है. प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुरू किए गए 'मिशन शक्ति' का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश के प्रमुख प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार 'मिशन शक्ति' अभियान चला रही है और दावा किया जा रहा है कि अभियान चलाने से महिलाओं के प्रति अपराध में कमी लाई जाएगी.
लखनऊ: आप प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने 'मिशन शक्ति' पर उठाए सवाल - आप नेता वैभव महेश्वरी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार परआम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में हुए महिलाओं के प्रति हुए कई घटनाओं को गिनवाया और सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'मिशन शक्ति' पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा कि आज के अखबारों की सुर्खियां हैं कि 23 हजार से ज्यादा लोगों ने 'मिशन शक्ति' के तहत महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अन्य अपराध किए हैं. इनसे माफी मंगवाई गई है कि वे अगली बार छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से दूर रहेंगे, लेकिन हेडलाइन से अलग जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
मेरठ की घटना को लेकर आप पार्टी का योगी सरकार पर हमला
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बीते 24 घंटे में घटित अपराधों की एक फेरिस्त गिनाई. इसमें पीलीभीत में 5 साल की एक छोटी बच्ची के साथ उसके अपने शिक्षक ने रेप किया. ऐसी कई घटनाएं जैसे मुरादाबाद में गैंगरेप, बेलारी थाना के तहत टाटा मैजिक ड्रावर और उसके एक सहयोगी ने एक लड़की को अगवा कर उसका रेप किया, औरया में खेत में किशोरी का शव बरामद हुआ है को गिनवाया. उन्होंने कहा कि यह सभी घटनाएं प्रदेश की जमीनी हकीकत हैं 'मिशन शक्ति' प्रचार के बाद.
मेरठ की घटना है मिशन शक्ति के किए 15 टुकड़े
मेरठ की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि वे योगी सरकार से पूछना चाहते हैं कि प्रदेश में ये क्या हो रहा है? अपराधियों ने 15 टुकड़े कर दिए हैं योगी जी के 'मिशन शक्ति' के.